बॉलीवुड के स्टार किड्स से हर कोई वाकिफ रहता ही है। ये अक्सर अपने माता-पिता के साथ किसी न किसी बहाने कैमरे की दुनियां से रूबरू भी होते रहते हैं। वहीं, बॉलीवुड में आज ऐसे कई सफल कलाकार भी हैं जिनका भी नाम कभी स्टार किड की लिस्ट में आता था। जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर जैसे नाम शामिल है।
बॉलीवुड के कई स्टार किड्स है जिनके फैंस की संख्या लाखों से भी ज्यादा है। आज हम आपको बॉलीवुड के स्टार के ऐसी 10 खूबसूरत बेटियों के बारे में बताने वाले हैं जो जल्द ही अपनी फिल्मों से हमारे बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले हैं।
1.सारा अली खान – सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी बॉलीवुड की दुनियां में अपनी किस्मत दांव पर लगा चुकी हैं। सारा जल्द ही बैक टू बैक दो फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है। उनकी पहली डेब्यू फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदरानाथ है जो कि 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, वहीं दूसरी फिल्म सिंब्बा है जो 28 दिसंबर को रिलीज होगी। जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह भी हैं।
2.अनन्या पांडे – मजेदार किरदारों से लोगों को गुदगुदाने वाले एक्टर चंकी पांडे की शक्ल भले ही थोड़ी अजीब हो लेकिन उनकी बेटी अनन्या बहुत खूबसूरत हैं। यहां तक की अनन्या की खूबसूरती देखकर फरहा खान ने भी उनका डीएनए टेस्ट कराने की सलाह दी थी। अनन्या जल्द ही करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
3.त्रिशाला दत्त – संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला यूएस में रहती है लेकिन उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि, वो भी जल्द ही पिता के करियर को अपने करियर के तौर पर चुन सकती है।
4.सुहाना खान – शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड की दुनियां में आने वाली है। सुहाना का आकर्षक फिगर अभी से ही सुर्खियों में बना रहता है। वहीं बीते दिनों उनके मैगजीन शूट ने ये भी साफ कर दिया कि, सुहाना भी जल्द ही अपने पापा की राह पर चलने वाली है।
5.इरा खान – अमिर खान की बेटी इरा खान को सोशल मीडिया या कैमरे पर बहुत मुश्किल से ही देखा जाता है। लेकिन खबरें है कि वो भी फिल्मों में आ सकती है।
6.शनाया कपूर – सोनम कपूर की कजिन और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर संजय कपूर की बेटी है। जो देखने में बहुत ही खूबसूरत हैं। कई बार इनका बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर लीक भी हो चुका है।
7.अलाविया जाफरी – अलाविया जाफरी, जावेद जाफरी और उनकी दूसरी पत्नी हबीबा की बेटी है। जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं।
8.खूशी कपूर – श्रीदेवी और बोनी कपूरी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की ही तरह उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी फिल्मों में काम करना चाहती है। खुद खुशी का कहना है कि, पहले वो एक मॉडल बनना चाहती थी, लेकिन अब वो भी अपनी मां और बहन की तरह ही एक्ट्रेस बनना चाहती है।
9.आलिया इब्राहिम – पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम बॉलीवुड की अगली खूबसूरत एक्ट्रेस हो सकती है।
10.नव्या नवेली नंदा – अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता भले ही फिल्मों से बहुत दूर रही हो लेकिन कहा जा रहा है कि, उनकी बेटी और अमिताभ की नातिन नव्या बॉलीवुड की दुनियां में कदम रख सकती है। नव्या अपनी मां की ही तरह बहुत खूबसूरत हैं।
ये भी पढ़ें
- फिल्मों में आने से पहले बहुत ज्यादा मोटी थीं सारा अली खान, हैरान कर देंगी पुरानी तस्वीरें
- सारा अली खान के बाद करीना ने भी खोला बड़ा राज, कहा-उनके पास ऑलरेडी अमेजिंग मम्मी है
- इंस्टाग्राम पर निक ने शेयर की अपनी बीमारी, प्रियंका भी हो गईं इमोशनल
- प्रियंका ही नहीं, इन 5 एक्ट्रेसेज को भी पसंद आए हैं कम उम्र के लड़के
- 14 की उम्र में हुआ पहला लव,प्रियंका से पहले 10 हसीनाएं थी निक की GF
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें