राजस्थान का एक गांव अपने आप में बड़ा ही शापित माना जाता है। लेकिन इसके बाद भी इस गांव को देखने की ललत दूर-दूर तक के लोगों में होती है। भारत में ऐसी कई ऐतिहासिक जगह हैं, जो किसी न किसी कारण बहुत खास मानी जाती है। ऐसी ही एक जगह है कुलधरा गांव। जो राजस्थान का गांव है। ये पिछले 170 साल के विरान पड़ा हुआ है। लेकिन अब ये देश-दुनिया में काफी नाम कमा रहा है।
कुलधरा गांव को लेकर एक कहानी है कि, यहां पर रहने वाले हजारों लोगों ने एक ही रात मे इस गांव को खाली कर दिया था। और जाते समय ये श्राप दिया था कि, यहां पर जो भी आकर बसेगा वो मर जाएगा। बस तब से ये गांव वीरान पड़ा हैं।
कहा जाता है कि विरान होने की वजह से इस गांव में अब रूहानी ताकतों का कब्जा हैं।
कुलधरा गांव में जो भी अभी तक घूमने आएं है उनका कहना होता है कि, यहां आने पर उन्हें हर पल ऐसा अनुभव होता है कि उनके कोई आसपास चल रहा है। ये पूरी तरह से सूनसान है फिर भी उन्हे यहां पर बाजार की चहल-पहल की आवाजें आती हैं, महिलाओं के बात करने, उनकी चूड़ियों और पायलों की आवाज भी उन्हें परेशान करती रहती है।