दुनिया में अजूबों की कोई कमी नहीं है। आम तौर पर हर किसी का कोई न कोई शौक होता है। इसी तरह अमेरिका के यॉर्कशायर शहर में रहने वाले 31 साल के नैथन गार्नर का भी एक शौक है।
बदल लिया नाम Man Changed Name
हालांकि, नैथन गार्नर का शौक उनके सिर पर इस तरह सवार हुआ कि, उनकी गिनती दुनिया के अजीबोगरीब लोगों की लिस्ट में गिना जाने लगा है। नैथन गार्नर को चाय पीने का बहुत शौक था। जो धीरे-धीरे उनकी आदत बन गई। अपनी इस आदत से मजबूर वो एक दिन तकरीबन 15 बार से भी ज्यादा बार चाय पीने लगे। और उनकी इसी आदत ने उन्हें अब मशहूर भी कर दिया है।
MUST READ: OMG! सेक्स के अलावा इन कामों में भी कर सकते हैं कंडोम का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, उनकी फेवरेट चाय का नाम यॉर्कशायर टी है। और उन्होंने इसी चाय के नाम पर अपना भी नाम बदल लिया है। इतना ही नहीं, ज्यादा चाय पीने से उनके दातों पर कोई असर न हो इसके लिए भी वो खास ख्याल रखते हैं। हर 2 कप चाय पीने के बाद वो ब्रश भी करता है। हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें कुछ होता भी नहीं। वो खुलकर कहते हैं की खाना मत दो, लेकिन चाय पीला दो।
दोस्त अब नैथन नहीं TEA बुलाते हैं Man Changed Name
नैथन ने बताया कि एक बार उनके दोस्त बिली ने कहा कि, तुम इतनी चाय पीते हो तो अपना नाम ही क्यों नहीं बदल लेते? बस उन्हें अपने दोस्त की ये बात जम गई और नाम बदलने का ही फैसला कर लिया। उसके बाद उन्होंने प्रॉसेस पूरा कर अपना नाम नैथन गार्नर से बदलकर नैथन यॉर्कशायर टी रख लिया।
MUST READ: गजब रिवाज़! यहां शादी में मर्दों के भरे जाते है मांग
हालांकि, नैथन यानी TEA ऐसे पहले व्यक्ति नहीं है जिन्हें इस तरह शौक रहा हो। लेकिन अब शौक को अजूबा बना देना ये कारनाम सिर्फ TEA ने ही करके दिखाया है। वहीं, नैथन के इस फैसले पर उनके परिवार या दोस्तों को भी कोई ऐतराज नहीं है।
Watch: भारतीय नेवी के जज्बे को सलाम,9 महीने की प्रेग्नेंट महिला के लिए बनें भगवान
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें