अक्षय तृतीया का अर्थ है जिसका कभी क्षय न हो या जो कभी नष्ट न हो। इसलिए इस दिन दान करने का विशेष महत्व है। वहीं लोग खासतौर पर इस दिन सोने की खरीददारी भी करते हैं। इस बार 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया का योग बन रहा है।
हम आपको बता रहें कि, इस दिन आप किन चीजों का दान करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।
– इस दिन ठंडी चीजें जैसे जल से भरे घड़े, कुल्हड़, सकोरे, पंखे, खड़ाऊं, छाता, चावल, नमक, घी, खरबूजा, ककड़ी, चीनी, साग, इमली, सत्तू आदि का दान करें।
– बहुत से ज्योतिष की मानें तो इस दिन भाग्योदय के लिए आप शंख और मोरपंख भी खरीदें।
– शंख मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान को बहुत प्रिय है। लेकिन इन्हें खरीदने के बाद इनके अच्छे से मंत्रोचार के बाद ही मंदिर में रखें।
– अगर आप सोने-चांदी के आभूषण भी खरीदते हैं तो आपको इन्हें लक्ष्मी पूजा में रखने के बाद ही तिजोरी में रखें।