शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया का योग सबसे सिद्धि योगों में से एक होता है। औक आज इसी दिन का योग है। आज किए गए हर अच्छे कार्य का 100 फल मिलता है। साथ ही अक्षय तृतीया को सोने के आभूषण खरीदने सहित जमीन, मकान, वाहन, वस्त्र आदि की गई खरीदारी के लिए भी अतिशुभ व फलदायी माना गया है।
इस समय करें खरीदारी-
जमीन, मकान, दुकान के लिए सुबह 8.15 से रात तक।
आभूषण, वाहन, वस्त्र के लिए 10.51 से रात तक।
सजावट, फर्नीचर के सुबह 11.15 से शाम 6.48 तक।
इलेक्ट्रिक सामान, मशीनरी के लिए दोपहर 3.40 से खरीदारी करें।
पूजा शुभ मुहूर्त –
18 अप्रैल को 4 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर रात 3 बजकर 3 तक रहेगा।
करें इस मंत्र का जाप –
ऊँ महालक्ष्मी विद्धमहे…
विष्णु प्रिया यई धीमही…
तन्नो लक्ष्मी प्रचोदया।